Advertisement
महीनों से खराब है कांटा घर
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बचरा साइडिंग में रैक पर लदे कोयले के वजन के लिए दो कांटा घर हैं. एक को बचरा कांटा घर जबकि दूसरे को राय कांटा घर के नाम से जाना जाता है. दोनों ही कांटा घर महीनों से खराब पड़े हैं. राय कांटा घर सात माह (18 नवंबर 2016 […]
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बचरा साइडिंग में रैक पर लदे कोयले के वजन के लिए दो कांटा घर हैं. एक को बचरा कांटा घर जबकि दूसरे को राय कांटा घर के नाम से जाना जाता है.
दोनों ही कांटा घर महीनों से खराब पड़े हैं. राय कांटा घर सात माह (18 नवंबर 2016 से) से जबकि बचरा कांटाघर दो माह से (चार अप्रैल 2017 से) से खराब है. दोनों कांटा घर की मशीनें एक ही कमरे में अवस्थित है. यही कारण है कि उक्त साइडिंग से डिस्पैच होनेवाले कोयले का वजन यहां से 15 किलो मीटर दूर मैक्लुस्कीगंज में होता है. बताया जाता है कि कांटा घर की दोनों मशीनें सर्वे ऑफ हो चुकी हैं. नयी मशीनें बहुत पहले से मंगा कर रखी हुई है.
लेकिन अब तक उन मशीनों को इंस्टॉल क्यों नहीं किया जा सका, यह तो जांच का विषय है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयी मशीनों को निर्माणाधीन नये कांटा घर में लगाने का निर्णय लिया गया है. यानी जब तक नया कांटा घर बन नहीं जाता व नयी मशीनें लग नहीं जातीं, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मैक्लुस्कीगंज स्थित कांटा घर से काम चलाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement