Advertisement
खदान में सुरक्षा पर की गयी चर्चा
सुरक्षा उपायों पर प्रतिनिधियों ने गिनायी कमियां पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र की ट्रेपाटाइट सेफ्टी कमेटी (त्रिपक्षीय सेफ्टी कमेटी) की बैठक डीएमएस मिहिर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें जीएम, सभी परियोजनाओं के पीओ, सभी अमला अधिकारी व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में खदानों में आउटसोर्सिंग कार्य, बिजली, पानी, धूलगर्द व मजदूरों की […]
सुरक्षा उपायों पर प्रतिनिधियों ने गिनायी कमियां
पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र की ट्रेपाटाइट सेफ्टी कमेटी (त्रिपक्षीय सेफ्टी कमेटी) की बैठक डीएमएस मिहिर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें जीएम, सभी परियोजनाओं के पीओ, सभी अमला अधिकारी व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में खदानों में आउटसोर्सिंग कार्य, बिजली, पानी, धूलगर्द व मजदूरों की सुविधाओं पर श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की. अशोक परियोजना खदान में पिछले दिनों प्राइवेट मजदूर की हुई मौत पर चर्चा करते हुए श्रमिक नेताओं ने खदान में रोशनी की कमी, समुचित फेस का अभाव, संकीर्ण हॉलरोड, रेस्ट सेल्टर की कमी, पेयजल की कमी, माइनिंग जूता-टोपी का अभाव, धूलगर्द, खदान के फेस में लगी आग, मजदूरों को वीटीसी/पीएमइ सर्टिफिकेट नहीं होने के मुद्दे उठाये.
इसके अलावा मजदूरों को बिना रेस्ट के 24 घंटे काम व 30 दिनों की ड्यूटी के बदले 15-20 दिनों की हाजिरी देने का मामला उठाया गया. इस पर डीएमएस मिहिर चौधरी ने प्रबंधन को समस्याओं को दूर करने का निर्देश देते हुए खदानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही.
मौके पर डीजीएमएस एके यादव, एमके गुप्ता, जीएम एसएस अहमद, एजीएम बीपी सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर आरआर प्रसाद, पीओ वीके शुक्ला, उमेश कुमार विद्यार्थी, जयदीप घोष, एसओ इएंडएम आरएस सिंह, एसओएक्स वीके गुप्ता, एके ओझा व श्रमिक प्रतिनिधियों मेें ललन सिंह, भीम सिंह यादव, मुंद्रिका प्रसाद, आरएन सिंह, इसलाम अंसारी, रामू गोप आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement