Advertisement
तजना बीयर का गार्डवाल ऊंचा होगा
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने बुधवार को तजना बीयर, तजना बराज व जलशोधन प्लांट खूंटी का निरीक्षण किया. तजना बीयर के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि बाहर निकाली गयी गाद पास के रैयतों के साथ संपर्क कर उनके खेत में इच्छानुसार गिराया जाये या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर पास की […]
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने बुधवार को तजना बीयर, तजना बराज व जलशोधन प्लांट खूंटी का निरीक्षण किया. तजना बीयर के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि बाहर निकाली गयी गाद पास के रैयतों के साथ संपर्क कर उनके खेत में इच्छानुसार गिराया जाये या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर पास की परती जमीन पर गिराया जाये ताकि उनमें कृषि या बागवानी की जा सके. साथ ही गार्डवाल को ऊंचा करने की बात कही ताकि गाद पुन: जमा ना होडीसी ने रांची-खूंटी राजपथ तजना पुल के दांयी ओर डाउनस्ट्रीम में बीयर का निर्माण करने हेतु आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, जलपथ प्रमंडल खूंटी को दिया. ताकि खूंटी नगरवासियों को पेयजल की समस्या ना हो तथा मई-जून में भी जल की प्रचुरता बनी रहे.
तजना बराज के निरीक्षण के क्रम में डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी को नदी की जमीन मापी करने व कार्यपालक अभियंता, जलपथ प्रमंडल खूंटी को बराज पर जमी गाद की सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक अभियंता से असहयोगात्मक रवैये को लेकर स्पष्टीकरण पूछा. कार्यपालक अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत खूंटी को समन्वय स्थापित कर खूंटी नगर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही. डीसी ने जलशोधन प्लांट का निरीक्षण कर पानी की आपूर्ति की जानकारी ली.
प्लांट में बिजली की आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए खूंटी नगर फीडर से बिजली की आपूर्ति का निर्देश दिया. एलएम डोजिंग मशीन की तत्काल मरम्मत करने व पानी की गुणवत्ता के लिए प्रतिदिन आपूर्ति के पहले सैंपल जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी को दिया. डीसी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खूंटी, कार्यपालक अभियंता जलपथ प्रमंडल सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement