Advertisement
कांग्रेस ने मनाया धिक्कार दिवस
प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन खलारी : खलारी प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को धिक्कार दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की. उन्होंने राज्यपाल के नाम प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि राज्य के कृषि भूमि को गैर कृषि कार्यों के उपयोग के लिए सीएनटी/एसपीटी एक्ट में किये […]
प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
खलारी : खलारी प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को धिक्कार दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की. उन्होंने राज्यपाल के नाम प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि राज्य के कृषि भूमि को गैर कृषि कार्यों के उपयोग के लिए सीएनटी/एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को कांग्रेस पार्टी रद्द करने की मांग करती है.
यह संशोधन आदिवासी हित के विरुद्ध और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. ज्ञापन में गिरती कानून व्यवस्था जिनमें सोथापुर (सरायकेला-खरसावां) और बाघबेड़ा (पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर) में भीड़ द्वारा सात निर्दोष व्यक्तियों को पीट-पीट कर निर्मम हत्या का जिक्र किया गया है. इसके अलावा गढ़वा में चार लोगों की हत्या, धनबाद में कांग्रेस नेता की हत्या, हजारीबाग में फायरिंग कर हत्या की कोशिश, रांची में व्यवसायी पर फायरिंग, बानो में पुलिस अधिकारी की हत्या आदि तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया है.
प्रदर्शन करनेवालों में मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह खलारी प्रखंड कांग्रेस प्रभारी राजन सिंह राजा, राजेश सिंह मिंटू, साबिर अंसारी, तनवीर आलम, इंदिरा देवी, सुरेंद्र चौहान, शिवप्रसाद चौहान, बंटी सिंह, भोला यादव, विक्की सिंह, सुरेंद्र यादव, अमृत यादव, सीताराम साव, राजा केसरी, अजय गुप्ता, आशिक अंसारी, अब्बास, नगीना देवी, प्रकाश कुजूर, रूपेश मिश्रा, नासीर खान, मंटू गोप, रोशन लाल, अशोक राम, प्रदीप सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय झा, बबलू सिंह, संजीव सिंह, सत्येंद्र खरवार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement