Advertisement
जमीं तो नाप ली, अब आसमां बाकी
खलारी : डीएवी स्कूल खलारी का सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के 15 बच्चों ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इसके अलावा 33 बच्चों को नौ सीजीपीए से ज्यादा ग्रेड मिला है. विद्यालय के कुल 117 बच्चे 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें 100 बच्चे प्रथम […]
खलारी : डीएवी स्कूल खलारी का सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के 15 बच्चों ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इसके अलावा 33 बच्चों को नौ सीजीपीए से ज्यादा ग्रेड मिला है. विद्यालय के कुल 117 बच्चे 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
जिनमें 100 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. 10 सीजीपीए लाने वाले बच्चों में प्रज्ज्वल कुमार, प्रशांत कुमार, जिया तनष्किा, उमाशंकर रेड्डी, अनुराग सिंह, पवन कुमार, वैष्णवी कुमारी, इशिता, अर्जित वत्स, अभिषेक कुमार, आद्या वर्मा, मेघना कुंवर, सौरभ कुमार, विशाल प्रशांत व आरुषि चटर्जी शामिल हैं. खुशी सिन्हा को 9.4 सीजीपीए मिला है. विषयवार सफलता में अंगरेजी में 107 बच्चों में 26 बच्चों को ए वन, 29 बच्चों को ए टू तथा 24 बच्चों को बी वन ग्रेड मिला है. हिंदी में 50 बच्चों में 11 को ए वन, 21 को ए टू तथा 10 को बी वन ग्रेड मिला है. संस्कृत में 57 बच्चों में 19 को ग्रेड ए वन, 18 को ए टू व 15 को बी वन, गणित में 107 बच्चों में 16 को ए वन, 18 को ए टू तथा 22 को बी वन ग्रेड मिला है. विज्ञान में 107 बच्चों में 23 को ए वन, 16 को ए टू तथा 26 को बी वन ग्रेड मिला. सोसल साइंस में 107 बच्चे में 25 को ए वन, 22 को ए टू तथा 26 को बी वन ग्रेड मिला. एफआइटी में 107 बच्चों में 17 को ए वन, 35 को ए टू तथा 28 को बी वन ग्रेड मिला है. विद्यालय के प्राचार्य यूके पराशर ने इस सफलता के लिए सभी बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई व शुभकामना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement