जामताड़ा : सीपीआइएम की बैठक जिला कार्यालय में कॉमरेड सुकुमार बाउरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में राज्य एवं केंद्रीय स्तरीय नेता कॉमरेड सुरजीत सिन्हा ने भाग लिया. बैठक में पार्टी के संगठन सरकार के भ्रष्टाचार नीति, गरीब विरोधी नीति तथा पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ छलावा करने के विराेध में पार्टी ने आंदोलन का निर्णय लिया है. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए काम नहीं कर रही है. सरकार किसान विरोधी काम कर रही है.
गोड्डा में किसानों की जमीन को छीनकर कॉरपोरेट घरानों को जबरन दी जा रही है. कहा कि नियोजन नीति के आधार यहां के बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है. प्रदेश से लाखों युवक-युवतियां रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं. झारखंड सरकार एसपीटी-सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ कर राज्य के अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है. जिसका नतीजा भाजपा को भुगतना होगा. पारा शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविका को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है.
जबकि समान काम के लिए समान वेतन लागू है. राज्य के रसोइया एवं जलसहिया को तो न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. मनरेगा में मजदूरों को सौ दिन का भी रोजगार नहीं मिल रहा है. अजय बराज योजना में अरबों रुपये पानी की तरह बहाया गया, लेकिन किसानों को आज तक पानी नहीं मिला. इस योजना में किसानों की जमीन गयी, लेकिन नहर से पानी नहीं मिला. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से आंदोलन की तैयारी की जा रही है. 27 मई को जामताड़ा में जिला किसान सम्मेलन का आयोजन, 10 एवं 11 जून को झारखंड राज्य किसान सभा के सम्मेलन रांची में, जिसमें सैकड़ों किसान जामताड़ा से भाग लेंगे. इसके अलावे 20 मई को दुमका में आदिवासी साथियों के आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जामताड़ा से दस किसान के भाग लेने का निर्णय लिया गया. सीटू की ओर से आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का 31 मई से 01 जून तक महापड़ाव का भी समर्थन किया गया. बैठक में पार्टी विरोधी कार्य करने पर कॉमरेड जय प्रकाश मंडल को पार्टी के साधारण सदस्यता से निष्कासित किया गया. मौके पर जिला सचिव लखन लाल मंडल, सुजीत माजी, लखी सोरेन, मोहन मंडल, चंडीदास पुरी, प्रेम हेंब्रम, नरेश हेंब्रम, रोबिन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.