21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 419 से लाखों का सरिया लदा ट्रक हाइजेक

मिहिजाम : दुर्गापुर से टीएमटी सरिया लाद कर बिहार के पटना जा रही एक 12 पहिए वाली ट्रक के जामताड़ा-मिहिजाम नेश्नल हाईवे 419 से लापता होने के मामले में मिहिजाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक की पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया […]

मिहिजाम : दुर्गापुर से टीएमटी सरिया लाद कर बिहार के पटना जा रही एक 12 पहिए वाली ट्रक के जामताड़ा-मिहिजाम नेश्नल हाईवे 419 से लापता होने के मामले में मिहिजाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक की पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. ट्रक पर करीब 25 टन लोहे का सरिया लोड था.

जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है. घटना बुधवार रात्रि की है. आसनसोल निवासी ट्रक मालिक ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी है. ट्रक चालक संजय यादव ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी, लेकिन उसका बयान बार-बार बदलने से पुलिस असमंजस में फंसी थी.

चालक ने कभी मिहिजाम के कानगोई तो कभी बोदमा का नाम लेने से असमंजस के हालात पैदा हुई. मिहिजाम थाना पहुंचने से पूर्व वह बंगाल के रुपनारायणपुर पुलिस इंवेस्टिगेशन सेंटर में पहुंच कर सूचना दे चुका था. शुक्रवार को ट्रक का चालक बिना किसी को कुछ बताये थाने से गायब हो गया यह भी पुलिस के लिए परेशानी का कारण बन गया.

घटना के बारे में बताया यह भी जा रहा है कि दो बाइक पर सवार 4 नकाबपोश लुटेरो ने पिस्तौल की नोक पर चालक को उतार कर ट्रक अगवा किया है. मामले को लेकर रुपनारायणपुर टोल टैक्स केंद्र सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरा बंद रहने से पुलिस को इसमे सफलता हाथ नहीं लग पायी है. मालूम हो कि इससे पूर्व भी मिहिजाम इलाके से कई वाहन गायब हो चुके हैं.

बिना खलासी के ट्रक लेकर दुर्गापुर से पटना के लिए निकला था चालक
चालक पर शक बार-बार बदल रहा है बयान
समन्वय व समर्पण से काम की नसीहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें