जामताड़ा : आपूर्ति विभाग के साथ बैठक कर डीसी रमेश कुमार दुबे ने सख्त निर्देश दिया है कि जिन राशन कार्डधारी का बैंक खाता व आधार सीिड़ंग नहीं हुआ है उसे एक माह के अंदर पूरा किया जाय. साथ ही इसी माह के अंदर जिले के 15 हजार लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाय. कहीं भी किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. सरकार की जो योजना है उसे लोगों तक पहुंचाना सभी सरकारी पदाधिकारियों का धर्म है. उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.
15 हजार लोगों को मिलेगा गैस कनेक्शन
जामताड़ा : आपूर्ति विभाग के साथ बैठक कर डीसी रमेश कुमार दुबे ने सख्त निर्देश दिया है कि जिन राशन कार्डधारी का बैंक खाता व आधार सीिड़ंग नहीं हुआ है उसे एक माह के अंदर पूरा किया जाय. साथ ही इसी माह के अंदर जिले के 15 हजार लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया […]
पहाड़िया जनजाति को घर घर पहंुचायें अनाज
पहाड़िया जनजाति को डाकिया योजना के तहत घर घर पहुंचाये जाने वाले खादान्न एमओ को पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा डाकिया योजना अप्रैल माह से शुरू की जायेगी. एमओ को खादान्न पहुंचाने के एवज में प्रति क्विंटल 115 रुपये दिये जाने का निर्देश दिया. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, एमओ राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement