जामताड़ा : शुक्रवार को आयी आंधी एवं पानी के कारण तीन दिनों से जिले कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ मोबाइल चार्ज के लिए भी लोंगो को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है़ व्यवसायियों का व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो गया है़ लोगों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है़
बिजली नहीं रहने से ग्रामीण बिजली विभाग एवं जन प्रतिनिधि के प्रति काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिनों से बिजली नहीं है. जन प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है़ छोटा सा बिजली ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन की बात होती है तो दर्जनों नेता अपनी-अपनी पार्टी की बात कहकर जनता को बरगलाते रहते है़ं बता दें कि बीते शुक्रवार शाम को आयी आंधी एवं पानी ने नारायणपुर, कुंडहित तथा फतेहपुर प्रखंड में बिजली गुल हो गयी है़
इस पर न तो बिजली विभाग गंभीर है और न ही जनप्रतिनिधि ही सुधि ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब चैत महीने की थोड़ी हवा से ही बिजली की पोल खुल रही है तो भरी बरसात में बिजली की क्या हालत होगी़