नाला : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में राजस्व ग्राम प्रधानों की बैठक अंचलाधिकारी संजय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से 06 अप्रैल को साहेबगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने की तैैयारी पर चर्चा की गई. इस दौरान सीओ संजय प्रसाद ने सभी ग्राम प्रधानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा : पांच अप्रैल शाम पांच बजे नाला अंचल कार्यालय से बस द्वारा साहेबगंज प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया जायेगा. उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही.
इस क्रम में उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को राजस्व वसूली करने तथा वधशाला का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्राम प्रधान अध्यक्ष सनत कुमार माजी, सचिव दयामय राउत, शांति घोष, प्रभाकर मंडल, आशिष कुमार राय, आनंद घोष, माधव चंद्र राणा, घनश्याम मंडल, जियाराम भोक्ता, सुयोग भोक्ता, प्रभात घोष, प्रवीर माजी, काजल कुमार सिंह, अतुल मंडल, अनिल सोरेन, महेंद्र हेंब्रम, आनंद पातर, निर्मल राय, शंकर मंडल, परिमल मंडल, श्याम सुंदर मंडल, शेख सलीम आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे.