जामताड़ा : झामुमो जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा इंदिरा चौक पर रघुवर सरकार का पुतला जलाया. साथ ही सरकार के द्वारा जेपीएससी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज पर जमकर भड़ास निकाली. जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार तानाशाह की सरकार है. यह सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने पर सीधे लाठी, डंडे और गोली से बात करती है.
छात्रों ने जेपीएससी में हुए अनियमितता को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एकजुट हुए थे. लेकिन सरकार ने सीधे लाठी और डंडे से बात किया. लाठीचार्ज से कई छात्रों की इलाज रिम्स में चल रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम को प्रो कैलाश प्रसाद साव, आनंद टुडू, सत्यजीत मिश्रा, रवि दूबे सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, चंचल राय, वासुदेव मरांडी, सुभेंदु मुखर्जी, राजेन राउत, देवीसन हांसदा, अनूप सर्खेल, किंकर दास, मितेन सर्खेल, गुल मोहम्मद अंसारी, दिनेश मुर्मू, परेश मुर्मू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.