10 साल पहले सड़क का हुआ था कालीकरण
Advertisement
राजपुर-पकड़ी-बेनसागर पथ बदहाल, लोग बेहाल
10 साल पहले सड़क का हुआ था कालीकरण राजपुर : राजपुर से पकड़ी होते हुए बेनसागर तक जाने-वाले पथ बदहाल हो गया है. इस कारण पथ पर चलना काफी कठिन हो गया है. यह पथ बेनसागर से होते हुए आगे बिक्रमगंज चला जाता है. इसी पथ में बेनसागर में बने काव नदी पर राजद के […]
राजपुर : राजपुर से पकड़ी होते हुए बेनसागर तक जाने-वाले पथ बदहाल हो गया है. इस कारण पथ पर चलना काफी कठिन हो गया है. यह पथ बेनसागर से होते हुए आगे बिक्रमगंज चला जाता है. इसी पथ में बेनसागर में बने काव नदी पर राजद के सुप्रीमो लालू जी के माता जी के नाम पर एक पुल का निर्माण हुआ है. इसका उद्घाटन भी पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी जी द्वारा किया गया है. इस पथ से क्षेत्र के पचास से ज्यादा गांव के लोग प्रतिदिन बिक्रमगंज अनुमंडल में न्यायिक व अन्य सरकारी प्रशासनिक कार्यालय जाते हैं. वहीं डेहरी ऑन सोन से बिक्रमगंज पहुंचने के लिए सबसे प्रमुख निकटतम दूरी का यह मार्ग है.
इन सबके बावजूद इस पथ की मरम्मत की फिक्र प्रशासन को नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद साह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षा प्रेमा देवी समाजसेवी प्रमोद तिवारी, राहुल दुबे, राजेश कुशवाहा, भाई जयराम सिंह अकेला, राहुल राजनडीह आदि लोगों ने बताया कि राजपुर पकड़ी पथ का कालीकरण 10 वर्ष पहले कराया गया था. तब से आज तक इस सड़क की दोबारा मरम्मत नहीं हो सकी. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क की मरम्मत के लिए क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगायी गयी है. लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिला है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा और निर्देश के मुताबिक सड़क का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement