समाहरणालय के समीप किया धरना प्रदर्शन
Advertisement
चौकीदारों को छह माह से वेतन नहीं
समाहरणालय के समीप किया धरना प्रदर्शन जामताड़ा : झारखंड राज्य चौकीदार संघ जिला जामताड़ा द्वारा समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता निजेन कुमार भोक्ता ने करते हुये कहा कि चौकीदारों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान किया जाय. कहा फतेहपुर अंचल के चौकीदारों […]
जामताड़ा : झारखंड राज्य चौकीदार संघ जिला जामताड़ा द्वारा समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता निजेन कुमार भोक्ता ने करते हुये कहा कि चौकीदारों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान किया जाय. कहा फतेहपुर अंचल के चौकीदारों को छह माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण बच्चों के पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है. सभी चौकीदारों को सुदखोरी का शिकार होना पड़ रहा है.
कहा चौकीदारों का छह माह से वेतन भुगतन नहीं होना एक गंभीर समस्या है. जिला प्रशासन से मांग किया कि होली के पूर्व ही वेतन भुगतान किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. जिला स्तर पर एक दिवसीय चौकीदार का कार्यशाला का आयोजन करने की मांग किया. जिसमें पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी को आमंत्रित किया जाए. चौकीदारों को दिये जा रहे वर्दी का नगद भुगतान करने की मांग किया. मौके पर हरिपद मिर्धा, जियाराम महतो, जितन राय, शालीग्राम मुची, राजाधर मिर्धा, परिमल महतो, मंगल राय, पुरन पहाडि़या, अनिल मिर्धा, तपन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement