23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी समिति में पद के लिए मची होड़

आपाधापी . समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक में रही गहमागहमी जिला परिषद स्थायी समिति की बैठक में गुरुवार को बेहद गहमा गहमी रही. पद के लिए जिप सदस्यों में होड़ मची रही. साथ ही योजनाओं में अनियमितिा भी बैठक में गरम रहा. जामताड़ा : समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष […]

आपाधापी . समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक में रही गहमागहमी

जिला परिषद स्थायी समिति की बैठक में गुरुवार को बेहद गहमा गहमी रही. पद के लिए जिप सदस्यों में होड़ मची रही. साथ ही योजनाओं में अनियमितिा भी बैठक में गरम रहा.
जामताड़ा : समाहरणालय में जिला परिषद की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा की अध्यक्ष्ता में आयोजित हुई. बैठक में सर्व प्रथम स्थायी समिति का गठन काफी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ. पूर्व के दो बैठकों में जिला परिषद की स्थायी समिति का गठन सहमति नहीं होने के कारण स्थगित हो गया था. स्थायी समिति की गठन लगभग चार घंटे तक जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा विचार मंथन किया. स्थायी समिति में अध्यक्ष व सदस्य बनने की होड़ मची रही. स्थायी समिति के गठन के बाद विभागीय समीक्षा किया गया. जिसमें पीडब्लुडी के पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं सिविल सर्जन काफी देर तक इंतजार करने के बाद बैठक के पूर्व ही वापस चले गये.
बैठक के दौरान जिप सदस्य भोलू कोल ने कहा कि ये सदन है किसी पार्टी का बैठक नहीं है. यहां किसी का अपना मर्जी चलने नहीं दिया जायेगा. वहीं जिप सदस्य अमिता टुडू ने पंचायत सेवक पर आरोप लगाते हुये कहा कि योजना बनाओं अभियान के तहत जो भी योजनायें स्वीकृत किया है. वे सभी योजना में पंचायत सेवक व मुखिया मोटी कमिशन लेकर योजना का संचालन कर रहे हैं जो जनता के बीच खराब संदेश जाता है.
जिप सदस्य अमिता टुडू ने पंसे व मुखिया पर योजना में कमीशन लेने का लगाया आरोप
विभाग द्वारा योजना की जानकारी नहीं देने का बात को भी उठाया
डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि पंचायत में योजना में यदि मुखिया व पंचायत सचिव मोटी कमिशन के लेकर योजना का संचालन करते हैं तो कार्रवायी किया जायेगा. वहीं जिप सदस्य सुकमुनी हेम्ब्रम ने जिप अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा योजना का टेंडर निकल जाता है और सदस्य को पता तक नहीं रहता है. ऐसे में सदस्यों को बैठक में बुलाने का क्या औचित्य है. कहा बैठक से बाहर रहना ही उचित रहेगा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि योजना के बारे में जानकारी सभी सदस्यों को दिया जायेगा. डीडीसी श्री प्रसाद ने तीन दिन के अंदर योजना की सूची जिप सदस्यों को देने का निर्देश दिया. जिप सदस्य भोलू कोल ने फतेहपुर प्रखंड मनरेगा के कार्य झांटी जंगल में करने का आरोप लगाया है. कहा निर्माण कार्य तक विभाग के पदाधिकारी, कर्मी कभी पुहंचते नहीं है. प्रखंड स्तर पर सूचना दिये जाने पर किसी भी प्रकार की कार्रवायी नहीं हो रही है. जिप सदस्य श्री कोल ने ने जल्द से जल्द कार्रवयी करने का आग्रह किया. मनेरगा कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार का बोर्ड, शेड नहीं रहने की भी बात को उठाया. डीडीसी ने सभी मामले को गंभीरता से लेने का भरोसा दिया.
जिला परिषद के स्थायी समिति का हुआ गठन
जिला परिषद की आठ स्थायी समित गठन किया गया जिसमें समान्य प्रशासन समिति में पदेन अध्यक्ष दीपिका बेसरा को बनाया गया तथा सदस्य के रूप में सदस्य सुकमुनी हेम्ब्रम, सायरा बानो, अमिता टुडू, भजहरि मंडल, भोलू कोल व सांसद शिबू सोरेन को रखा गया. वहीं कृषि एवं उद्योग समिति में अध्यक्ष सुकमुनी हेम्ब्रम को बनाया जबकि सदस्य सावित्री मुर्मू, सुभद्रा बाउरी, उमाचरण साव को बनाया गया. स्वस्थ्य शिक्षा समिति में पदेन अध्यक्ष सायरो बानो को बनाया तथा सदस्य के रूप में नित्यानंद सिंह, उमाचरण साव, सुभद्रा बाउरी, जिमोली बास्की व अमिता टुडू को बनाया गया. वित्त अंकेक्षण योजना एवं विकास समिति में पदेन अध्यक्ष दीपिका बेसरा को बनाया जबकि सदस्य भोलू कोल, भजहरि मंडल, सावित्री मुर्मू, रूखसाना खातुन को सदस्य बनाया गया. सहकारिता समिति में अध्यक्ष अमिता टुडू को बनाया गया जबकि सदस्य के रूप में रूखसाना खातुन, प्रभात टुडू,रुखसाना बेगम व सुकमुनी हेम्ब्रम को बनाया गया. महिला समाज कल्याण समिति में पदेन अध्यक्ष सायरा बानो को बनाया गया जबकि सदस्य अमिता टुडू, जिमोली बास्की, सुकमुनी हेम्ब्रम, प्रभात टुडू को बनाया गया. वन एवं पर्यावरण समिति में अध्यक्ष भजहरि मंडल को बनाया गया जबकि सदस्य उमाचरण साव, रूखसाना बेगम, रूखसाना खातुन व नित्यानंद सिंह को बनाया गया, संचार एवं संकल्प समित में अध्यक्ष भोलू कोल को बनाया गया. जबकि सदस्य नित्यानंद सिंह, भजहरि मंडल, जिमोली बास्की व प्रभात टुडू को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें