जामताड़ा : चितरा कोलयरी से कोयला लेकर कोलकाता जा रहे ट्रक मंगलवार दोपहरी बेवा बाईपास के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस घटना में वाहन का सह चालक रवि कुमार नामक युवक घायल हो गया है. हालांकि की पुलिस के सहयोग से उक्त घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घटित घटना के बारे में बताया जाता है कि चितरा कोलयरी से कोयला लेकर कोलकाता जा रहे ट्रक संख्या एनएल 02एल 2080 जैसे ही बेवा पंचायत के पहुंचा की वाहन में अचानक तकनीकि खराबी के कारण वाहन पल्टी मार दी. इस घटना में वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही कोयला भी इधर-उधर फेंका गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.