बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थानों के सदस्यों की उपस्थिति, खरीदारी भी
Advertisement
रंग में आया पुस्तक मेला, पुस्तक प्रेमियों की लगी भीड़
बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थानों के सदस्यों की उपस्थिति, खरीदारी भी बच्चों की भीड़ संग गाजिर्यन भी जा रहे स्टॉलों तक, सांस्कृतिक अनुष्ठान ‘पीठे पुलि उत्सव’ का आयोजन किया प्रेस क्लब ने, सजी संगीत की महफिल आसनसोल : आसनसोल पोलो ग्राउंड में आयोजित पुस्तक मेले में शनिवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पुस्तक […]
बच्चों की भीड़ संग गाजिर्यन भी जा रहे स्टॉलों तक, सांस्कृतिक अनुष्ठान
‘पीठे पुलि उत्सव’ का आयोजन किया प्रेस क्लब ने, सजी संगीत की महफिल
आसनसोल : आसनसोल पोलो ग्राउंड में आयोजित पुस्तक मेले में शनिवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी. पुस्तक मेले के कई स्टॉलों में बच्चो के साथ उनके गाजिर्यन पुस्तक खरीदने में मशगूल रहे. बांग्ला तथा अंग्रेजी पुस्तकों के विभिन्न स्टॉलों में ग्राहकों की भीड़ अधिक रही. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उद्योग, देखा, अर्णव, पश्चिम बंग विज्ञान मंच, आंदोलन साथी, समीक्षन, मनपाड़ा आदि लिटिल मैगजीन के स्टॉलों
में लगी लिटिल मैजगीनों के प्रति भी ग्राहको ने दिलचस्पी दिखायी. पुस्तकों से इतर फोटो प्रदर्शनी में भी पुस्तक प्रेमियों ने दिलचस्पी ली. मीडिया फोटोग्राफर शैलेन सरकार ने अपनी विभिन्न तस्वीरों की प्रदर्शनी लगायी है. इसके साथ ही पुलक दास तथा महकमाशासक प्रलय रायचौधरी की पत्नी चंद्रानी राय चौधरी ने भी अपने फोटो कलेक्शन की प्रदर्शनी लगायी है.
महकमाशासक प्रलय राय चौधरी ने पुस्तक मेले का दौरा किया. आसनसोल के किताब विक्रे ता मल्टीसेल, रीडर च्वाइस के स्टॉल में विशेष भीड़ थी. आयोजक युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली नाथ गोस्वामी ने कहा कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हो रहा है. हालांकि शहर के कलाकारो ने श्रुति नाटक प्रस्तुत किया. साथ ही आंनद धारा ग्रुप की ओर से गीत संगीत की प्रस्तुति की गयी. पहले दिन तीन हजार टिक टों की बिक्री हुयी. पुस्तक मेले को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से भी लोग आये थे. शनिवार को मेले में आनेवालों की संख्या बढ़ कर पांच हजार तक पहुंच गयी. रविवार को इससे अधिक लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि शहरी इलाके में दो और उत्सव तथा मेला चलने के बावजूद पुस्तक प्रेमियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि आसनसोल में शिक्षा ेसे जुड़ी कई बड़ी शिक्षण संस्थाओं के सदस्य पुस्तक मेले में लोग आ रहे है. कॉलेज तथा स्कूल के स्टूडेंट्स का जमावड़ा लग रहा है. आसनसोल प्रेस क्लब ने मेला परिसर में ही ‘पीठे पुलि उत्सव’ का आयोजन किया गया था. इसमें अध्यक्ष देवव्रत घोष, ज्योतिर्मय भट्टाचार्या, स्वपन विश्वास, अभिजीत घोष आदि उपस्थित थे. सभी ने पुस्तक मेले में गीत संगीत के साथ पीठे पुलिस उत्सव का आंनद लिया. टीपू सुलतान मेमोरियल सोसाइटी की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement