जामताड़ा : नपं अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विरेंद्र मंडल ने सोमवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा है कि विधायक पहले बोलते थे तीर धनुष आदिवासी के संस्कृति से जुड़ा है तथा आदिवासी का वह सम्मान करते हैं. क्या विधायक इरफान अंसारी कॉलेज के कार्यक्रम के दिन यह सब भूल गये थे.
विधायक ने तो जबरन तीर धनुष को आदिवासी भाई से छीन लिया जिसमें आदिवासी भाई को चोट भी लगी. विधायक ने आदिवासी धर्म एवं संस्कृति को तार-तार करने का काम किया है. जिसे आदिवासी समाज कभी बरदाश्त नहीं करेगा. आदिवासी भाई ने इरफान लैश अभियान चलाने वाला है. जल्द ही इरफान जी आदिवासी लेश हो जाएंगे.