जामताड़ा : पथ निर्माण विभाग द्वारा कॉलेज में किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रोक दिया. इस दौरान परिषद के सदस्यों का चुन्ना महतो, समीर मंडल, सुधीर ठाकुर, दिनबंधु राउत सहित अन्य ने कहना कि उक्त सड़क मात्र डेढ़ इंच ही ढलाई किया जा रहा है जो बहुत जल्द ही टूट जायेगा.
सदस्यों ने कहा कि विभाग मनमानी कर रही है. अगर विभाग हमलोग के मांग को पूरा नहीं करती है तो हमलोग मुख्य सड़क को जाम कर देंगे. सदस्यों ने कहा कि उक्त सड़क से सभी को लाभ होगा. अगर निर्माण में कोताही की जायेगी तो हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही विभाग के जई एवं संवेदक के मुंशी मौके पर पहुंचकर सदस्यों से वार्ता करने लगे. इस दौरान जेई एवं अन्य ने कॉलेज के प्राचार्य से भी बातचीत की. अंत में निर्णय हुआ कि अबसे उक्त सड़क 6 इंच ढलाई में किया जायेगा.