22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कराया हाइवे का पुल निर्माण कार्य

आक्रोश . नाली व सड़क की मांग को लेकर पोसोई के ग्रामीणों ने किया विरोध पुल के निर्माण से सड़क की बढ़ गयी ऊंचाई सड़क पर पानी से बरसात में बढ़ जायेगी ग्रामीणों की परेशानी ग्रामीणों की मांग को पूर्व संासद ने बताया सही पुलिस एवं अधिकारी के मौजूदगी में पुन: कराया गया निर्माण कार्य […]

आक्रोश . नाली व सड़क की मांग को लेकर पोसोई के ग्रामीणों ने किया विरोध

पुल के निर्माण से सड़क की बढ़ गयी ऊंचाई
सड़क पर पानी से बरसात में बढ़ जायेगी ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों की मांग को पूर्व संासद ने बताया सही
पुलिस एवं अधिकारी के मौजूदगी में पुन: कराया गया निर्माण कार्य को प्रारंभ
जामताड़ा : गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे निर्माण के अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के पोसोई गांव में निर्मित पुल के कार्य को शनिवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. ग्रामीण की मांग थी कि सड़क किनारे नाली एवं आम लोगों के लिए सड़क का निर्माण किया जाय, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं निर्माण कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण से वार्ता की. इस दौरान ग्रामीण वीसी दास, दीपक दास, मोकीन अंसारी, चिगु दास, परिमल दास, भीम दास, ललिक दास, राधेश दास, भुदेव दास, दयाल बाउरी, अर्जुन बाउरी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है. पोसोई गांव बहुत घनी आबादी वाली गांव है.
उक्त गांव होकर हाईवे गुजर रहे है. इसी दौरान ब्रिज का भी निर्माण हुआ है. ब्रिज के निर्माण होने से सड़क बहुत उंचा हो गया है और लोगों के घर का पानी का निकासी बंद हो गया. जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण ने कहा कि इससे पहले भी हमलोग ने सड़क निर्माण के कार्य को बंद कराए थे. उस समय निर्माण कंपनी के पदाधिकारी एवं विभाग के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि पुल के नीचे नाली एवं सड़क का निर्माण किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है बाद में हमलोग को यह कदम उठाना पड़ा. वहीं मामलें की जानकारी मिलते ही गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीण के मांग को सही बताया. साथ ही उन्होंने पदाधिकारी को कहा कि जबतक न नाली एवं पुल का निर्माण होगा तबतक निर्माण कार्य बंद रहेगा. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने ग्रामीण से बातचीत किया. साथ ही निर्माण कंपनी के पदाधिकारी को निर्देश दिया की नाली एवं सड़क का स्टीमेंट तैयार करके सड़क एवं नाली को बनाया जाय, तबतक जाकर ग्रामीण शांत हुए. वहीं पुलिस एवं पदाधिकारी के मौजुदगी में पुन: निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया.
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के साथ विरोध जताते पोसोई के ग्रामीण व काम रोकने की सूचना पर पहुंचे अिधकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें