जामताड़ा : बुधवार से लापता उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेतुलियाटांड़ की प्रधानाध्यापिका 35 वर्षीय ललिता हांसदा की नृशंस हत्या कर दी गयी है. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को कुआं में फेंक गया था. अपराधियों ने ललिता के शरीर को तीन टुकड़े कर शव के एक टुकड़े को बोरा में बांधकर पास के ही कुआं में फेंक दिया था.
सिर व पांव दोनों गायब हैं. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शरीर के एक टुकड़े को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने घटना स्थल के करीब एक किलोमीटर तक छानबीन की, लेकिन शरीर दोनों हिस्सा अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने पहुंचकर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रहे हैं.
ग्रामीणाें ने दी पुलिस काे सूचना: ललिता हांसदा बुधवार की देर शाम से ही अपने घर से लापता थी. चार दिन बाद शनिवार को धरमपुर गांव के नीचे टोला स्थित एक मनरेगा कुआं पर गांव के ही कुछ युवक कुआं में स्नान करने के लिए गये हुए थे.
इसी दौरान स्नान करने के क्रम में युवक का नजर दीवार से बाहर झूल रहे हाथ पर पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नारायणपुर थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के अगुवाई में मौके पर पुलिस बल पहुंचकर सर्वप्रथम कुएं के दीवार को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. बता दें कि उक्त बोरा में सिर्फ धड़ था ही था, बाकि सिर एवं दोनों पांव गायब था. मृतका के पति एवं परिजन ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की.
घरवालों ने काफी ढूंढ़ा था: इस संबंध में मृतका के पति सुनू मरांडी ने पुलिस को बताया कि ललिता बुधवार रात से घर से गायब थी. बुधवार रात करीब दो बजे जब मेरी नींद खुली तो देखा कि मेरी पत्नी घर में नहीं है. उसके बाद हमने इस बात की जानकारी अपने दोनों पुत्र को दिये. फिर सुबह गुरुवार को घरवालों ने विभिन्न जगहों पर खोजबीन भी की, लेकिन कहीं पर इसका पता नहीं चला. यहां तक हमलोगों ने मृतका ललिता के मायके मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल, नवाडीह, जबरदाहा, धरमपुर सहित अन्य जगह पर भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
2002 में दिया था योगदान
ललिता हांसदा गांव के ही उत्क्रमित प्राथमिक तेतुलियाटांड़ में 2002 में पारा शिक्षिका के पद पर योगदान दी थी. जहां शिक्षा विभाग द्वारा ललिता को उक्त विद्यालय का प्रधानाध्यापिका का प्रभार सौंप दिया. मृतका के पति किसान है और गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करता है. साथ ही मृतका के दो पुत्र 20 वर्ष के मनोज मरांडी एवं 18 वर्ष के सुजित मरांडी है.
आपसी रंजिश या या कुछ और!
वहीं पुलिस उक्त मामले को दो एंगल से ले रही है. पहला आपसी रंजिश एवं दूसरा कुछ और. हालांकि की पुलिस को शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह पता चल पाये कि हत्या से पहले मृतका के साथ कुछ गलत कार्य तो नहीं किया गया.
शराब पीती थी महिला
ग्रामीण एवं पुलिस के अनुसार, मृतका ललिता हांसदा शराब की अधिकांश सेवन करती थी. वहीं मृतका के परिजन ने पुलिस के समक्ष उक्त बात को स्वीकारा कि ललिता शराब पीती थी. घटना के बाद परिजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शरीर के गायब दो अंग सर एवं पांव की तलाश करें तथा आरोपी को जल्द ही जल्द गिरफ्तार करें.