28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ने के साथ-साथ खेलें, आगे बढ़ें

बालक वर्ग में 26 टीम एवं बालिका वर्ग में 14 टीम ने लिया भाग राष्टीय स्तर में भाग लेने वाले चयनित प्रतिभागी को निबंधन करना अनिवार्य जामताड़ा : बालक-बालिका वर्ग 11वीं जुनियर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को गांधी मैदान में किया गया. कबडडी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी […]

बालक वर्ग में 26 टीम एवं बालिका वर्ग में 14 टीम ने लिया भाग
राष्टीय स्तर में भाग लेने वाले चयनित प्रतिभागी को निबंधन करना अनिवार्य
जामताड़ा : बालक-बालिका वर्ग 11वीं जुनियर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को गांधी मैदान में किया गया. कबडडी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, राज्य क्रिकेट संघ के सचिव विपिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खेल का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया. मौके पर एसडीओ नवीन कुमार ने कहा कि कबड्डी भारत का पुराना खेल है. सभी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें एवं खेल की प्रतिस्पर्धा अच्छी तरह से दिखायें. वहीं राज्य कबड्डी संघ के सचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में कबड्डी काफी अच्छे खेल के रूप में जाना जा रहा है.
कहा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन होने वाले प्रतिभागी राष्टीय स्तर पर भाग लेने के लिए निबंधन कराना अनिवार्य है. निबंधन ऑनलाइन के जरिये होता है. जमशेदपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह मुखे ने कहा कि जामताड़ा में 18 वर्ष पूर्व से ही कबड्डी खेल का शुभारंभ किया गया था जो प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी खेल का आयोजन किया जा रहा है. श्री मुखे ने कहा कि कबड्डी के सभी खिलाड़ी अनुशासन खेलें. जो प्रतिभागी का चयन हो जायेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन सदीप पांडेय ने की.
बालक वर्ग के कुल 26 टीम तथा बालिका वर्ग के 14 टीम ने लिया भाग
11वीं जुनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के कुल 26 टीम ने भाग लिया है.जबकि बालिका वर्ग के 14 टीम शामिल हैं. बालक वर्ग के टीम रांची, दुमका, खुंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, पलामू, लातेहार, चतरा के टीम शामिल है. जबकि बालिका वर्ग के बोकारो, देवघर, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, एसएसबीबीएसएस धनबाद, गढ़वा, धनबाद, पलामू, रांची, पश्चिम सिंहभूम, दुमका, लोहरदगा, हजारीबाग, बीके जामताड़ा सहित अन्य टीम शामिल है. गुरुवार को पहला दिन बालक वर्ग में एसएसबीबीएस धनबाद बनाम लोहरदगा के साथ खेला गया.
मौके पर ये थे मौजूद
राजीव रंजन मिश्र, अरविंद ओझा, दीपक कुमार, हिमांशु तिवारी, सचिन कुमार, करण राउत, संदीप कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें