कैशलेस व्यवस्था. शासन कर रहा अपील
Advertisement
सबके पास एटीएम अनिवार्य: डीसी
कैशलेस व्यवस्था. शासन कर रहा अपील जिला के जामताड़ा व मिहिजाम शहर जल्द बनेगा कैशलेस सभी छोटे-बड़े दुकानों में लगेगा ई-पॉस मशीन जामताड़ा : समाहरणालय में गुरुवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंकर्स के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि जल्द ही जिला […]
जिला के जामताड़ा व मिहिजाम शहर जल्द बनेगा कैशलेस
सभी छोटे-बड़े दुकानों में लगेगा ई-पॉस मशीन
जामताड़ा : समाहरणालय में गुरुवार को डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंकर्स के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि जल्द ही जिला के जामताड़ा शहर व मिहिजाम शहर को कैशलेस बनाना है. जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर राज्य सरकार को भेजनी है. कहा सभी छोटे-बड़े दुकान में ई-पॉस मशीन, पेटीएम लगाया जायेगा. ग्राहक अपनी सुविधा को देखते हुए एसबीआइ बॉडी का उपयोग कर सकते हैं. डीसी ने सभी खाताधारी को एटीएम देने का निर्देश बैंक प्रबंधक को दिया. एटीएम नहीं लेने वाले ग्राहक को सूचना दें ताकि बैंक में आकर एटीएम के लिए आवेदन दे सके.
बैंक ग्राहकों का तेजी से एटीएम दें, ताकि ग्राहकों को बाजार करने में सुविधा हो सके. साथ ही नये खाता खोलने वाले ग्राहक को भी एटीएम देने का निर्देश दिया. बैंक एटीएम देने के साथ-साथ एटीएम का उपयोग करने का जानकारी दें. कहा छोटे दुकान, सब्जी दुकान, चाय दुकान में पेटीएम और एसबीआई बॉडी का उपयोग कर सकते हैं. मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, हेमा प्रसाद, एलडीएम ए अंसारी, चैंबर ऑफ कॉमर्श के सचिव संजय अग्रवाल, आइडीबीआइ बैंक प्रबंधक सुनील यादव, एसबीआई मिहिजाम के प्रबंधक चंदन कुमार, पंजाब नेशनल बैंक जामताड़ा के प्रबंधक निलाबरंजन सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement