27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीर जमा करें राशन कार्ड वरना होगी कार्रवाई अल्टीमेटम . नगर पंचायत ने जारी किया फरमान

जामताड़ा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पंचायत जामताड़ा ने फरमान जारी किया है कि जिन अमीरों के नाम से भूलवश राशन कार्ड बनाया गया है उसे नगर पंचायत में लाकर खुद जमा कर दें. वरना बाद में जांच के दौरान पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षदों […]

जामताड़ा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पंचायत जामताड़ा ने फरमान जारी किया है कि जिन अमीरों के नाम से भूलवश राशन कार्ड बनाया गया है उसे नगर पंचायत में लाकर खुद जमा कर दें. वरना बाद में जांच के दौरान पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे.

और सभी को निर्देश दिया कि उन अमीरों की तलाश करें जिन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. साथ ही जिन गरीबों के नाम से राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें इस अधिनियम से जोड़ा जाय. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में जागरुकता शिविर लगाकर बीपीएलधारियों को नाम जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए श्री मंडल ने सभी वार्ड पार्षदों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

श्री मंडल ने वार्ड पार्षदों को कहा कि भूलवश वैसे लोगों को राशन कार्ड बन गया है, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए. सरकार के अनुसार सिर्फ गरीबों को राशन कार्ड मिलना है. उन्होंने वार्ड पार्षदों को यह भी कहा कि वार्डों में शिविर लगाकर छूटे हुए गरीबों का नाम जोड़ा जाय. बैठक में वार्ड पार्षद मधुचंद्रा, चंडीदास भंडारी, सुनीता देवी, सजल दत्ता, सुनील बाउरी, आलोक किस्कू , अजय सिंह, अशोक साह सहित अन्य मौजूद थे.

राशन कार्ड से वंचित गरीबों के लिए है खुशखबरी
वार्ड पार्षद अपने अपने इलाके में करेंगे सर्वे
शिविर लगा कर गरीबों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ा जायेगा
नगर पंचायत तलाशेगी उन अमीरों को जिन्हें उपलब्ध कराया गया है राशन कार्ड
वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करते नगर पंचायत अध्यक्ष. फोटो । प्रभात खबर
छात्र बेखौफ छात्रावास में रहें: बाबूलाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें