जामताड़ा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पंचायत जामताड़ा ने फरमान जारी किया है कि जिन अमीरों के नाम से भूलवश राशन कार्ड बनाया गया है उसे नगर पंचायत में लाकर खुद जमा कर दें. वरना बाद में जांच के दौरान पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे.
और सभी को निर्देश दिया कि उन अमीरों की तलाश करें जिन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. साथ ही जिन गरीबों के नाम से राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें इस अधिनियम से जोड़ा जाय. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में जागरुकता शिविर लगाकर बीपीएलधारियों को नाम जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए श्री मंडल ने सभी वार्ड पार्षदों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
श्री मंडल ने वार्ड पार्षदों को कहा कि भूलवश वैसे लोगों को राशन कार्ड बन गया है, जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए. सरकार के अनुसार सिर्फ गरीबों को राशन कार्ड मिलना है. उन्होंने वार्ड पार्षदों को यह भी कहा कि वार्डों में शिविर लगाकर छूटे हुए गरीबों का नाम जोड़ा जाय. बैठक में वार्ड पार्षद मधुचंद्रा, चंडीदास भंडारी, सुनीता देवी, सजल दत्ता, सुनील बाउरी, आलोक किस्कू , अजय सिंह, अशोक साह सहित अन्य मौजूद थे.