जिले में डाक कर्मी गये दो दिवसीय हड़ताल पर
जामताड़ा : डाक कर्मचारी संघ 19 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. बुधवार को हड़ताल से करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. उपडाक पाल आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार जब तक मांगों को पूरी नहीं करती डाक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. जिले के जामताड़ा, नाला, कुंडहित, फतेहपुर, करमाटांड़, मिहिजाम, नारायणपुर सहित सभी क्षेत्रों के डाक कर्मी हड़ताल पर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये थे उपस्थित : पवन कुमार, धनंजय मंडल, उत्पल कुमार, मनोज दास, सुशील कुमार टुडू, सेवावती हेंब्रम, स्नेहा सिन्हा, इस्मीता मुमरू, लक्ष्मी देवी मौजूद थे.