जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा के सभी छठ घाटों का सफाई पूरी कर ली गयी है. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने साफ किये गये छठ घाटों का निरीक्षण शुक्रवार को किया. नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि जिन घाटों में व्रतियों को अर्घ्य देने में समुचित व्यवस्था नहीं है वैसे घाटों में तत्कालीन वैकल्पिक व्यवस्था नपं द्वारा किया जा रहा है.
वार्ड नंबर 4 के घोषबांध छठ घाट में कीचड़ रहने के कारण नगर पंचायत द्वारा उक्त स्थलों में मिट्टी भरवाया गया. छट घाटों की साफ सफाई को लेकर मुहल्लेवासी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्य की सराहना की. मौके पर वार्ड सदस्य चंडी चरण दे, अजय सिंह, प्रकाश दूबे, मोहन शर्मा, सुनील बाउरी सहित अन्य मौजूद थे.