छठ महापर्व. बाजार का पारा चढ़ा, पूज सामग्री, हर चीज के दाम दोगुने हो गये हैं
Advertisement
नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व प्रारंभ
छठ महापर्व. बाजार का पारा चढ़ा, पूज सामग्री, हर चीज के दाम दोगुने हो गये हैं जामताड़ा : नहाय खाय के साथ शुक्रवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व प्रारंभ हो जायेगा. पर्व को लेकर बाजार में दुकानें सजने लगी हैं. महिलायें भी छठ का प्रसाद के रुप में ठेकुआ, चावल की लड्डू बनाने […]
जामताड़ा : नहाय खाय के साथ शुक्रवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व प्रारंभ हो जायेगा. पर्व को लेकर बाजार में दुकानें सजने लगी हैं. महिलायें भी छठ का प्रसाद के रुप में ठेकुआ, चावल की लड्डू बनाने के कार्य में लग गयी है. साथ ही चढ़ावे के रूप में लाया गया. विभिन्न प्रकार के फल की भी खरीदारी लोग करने लगे हैं. उक्त फल को प्रसाद के रूप में शामिल किया जाता है. छठ व्रती कद्दू भात ग्रहण करने के दूसरे दिन खरना करती है जो लगातार 36 घंटे तक व्रती उपवास में रहती हैं.
इस दौरान व्रती जल तक ग्रहण नहीं करती हैं. बता दें कि शनिवार को खरना होगा उस दिन खीर का महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. इस दौरान शाम में बांस की टोकरी व सूप में सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. जिसको लेकर व्रती के साथ परिवार और आसपास के लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट जाते हैं.
सोमवार सुबह लोग उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं घाट पर जमा होकर अहले सुबह विधिवत पूजा प्रक्रिया को दोहराते हुए भगवान भास्कर की आराधना की जायेगी. अंत में व्रती कच्ची दूध पीकर और प्रसाद ग्रहण कर व्रत पूर्ण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement