28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के तालाबों की सफाई कार्य में तेजी

छठ पर्व की हो रही तैयारी मिहिजाम : छठ पर्व को लेकर नगर तालाबों की साफ सफाई के कार्य में तेजी आयी है. बुधवार को उपायुक्त एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर स्वयं तालाबों की मॉनीटरिंग करने के बाद नगर परिषद सफाई कार्य को पूजा आरंभ होने से पहले पूरा कर लेने […]

छठ पर्व की हो रही तैयारी

मिहिजाम : छठ पर्व को लेकर नगर तालाबों की साफ सफाई के कार्य में तेजी आयी है. बुधवार को उपायुक्त एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर स्वयं तालाबों की मॉनीटरिंग करने के बाद नगर परिषद सफाई कार्य को पूजा आरंभ होने से पहले पूरा कर लेने का निर्देश दिया. नगर के रेलपार स्थित बड़ा तालाब की साफ सफाई का जायजा लेने उपायुक्त स्वयं आये थे. गुरुवार से रेलपार स्थित राजबाड़ी तालाब, कानगोई तालाब, भंडारी तालाब, किशोरी साह तालाब, आमबगान तालाब के अलावा अन्य छोटी तालाबों को साफ सुथरा करने के लिए नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया है.
तालाबों की सफाई के लिए मजदूरों को भी लगाया गया है. नगर के तालाबों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से इसमें काफी मात्रा में गंदगी जमा है. कई तालाबों में घाट निर्माण का कार्य भी चल रहा है. स्थानीय लोग भी सफाई कर्मी के साथ तालाबों को साफ करने में जुटे हैं. आमतौर पर स्थानीय लोग ही छठ पर्व के मौके पर तालाबों की सफाई करने के अलावा त्योहार के दिन घाट निर्माण, रोशनी का प्रबंध करने का काम करते रहे हैं. इसमें विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों की अहम भूमिका देखी जाती है.
इस बार भी पूजा कमेटियां अपने स्तर से तालाबों के निकट रोशनी की व्यवस्था का कार्य करने में जुटे हैं. लोगों का कहना है कि साल भर गंदा रहने वाले तालाबों को दो चार दिन की सफाई से पूरी तरह साफ सुथरा नहीं किया जा सकता है. इस कार्य पहले से ही समय-समय पर किया जाना चाहिए. साथ ही तालाब के निकट रहने वाले लोगों को तालाब में घरों का कूड़ा कचरा फेंकने से परहेज करना चाहिए,
लेकिन मुहल्लों में डस्टबीन की व्यवस्था नहीं रहने से लोग तालाब को ही गंदा कर रहे हैं. ज्यादातर तालाब में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, इसपर नगर परिषद को ध्यान देने की आवश्यकता है.
नगर परिषद ने तालाब के िलए कर्मियों को निर्देश दिया
कई तालाबों में घाट निर्माण का कार्य भी चल रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें