जामताड़ा : नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने मंगलवार को कहा है कि राज्य शिक्षण-व्यवस्था पारा शिक्षकों के ऊपर निर्भर है. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो चुका है. विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ एमडीएम भी बंद हो गया है. श्री महतो ने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार को सोचना चाहिए कि विद्यालयों में शिक्षण-व्यवस्था के चौपट से बच्चों को भविष्य पर भी असर पड़ रहा है.
कहा : सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पारा शिक्षकों के हड़ताल को समाप्त करनी चाहिए. कहा : आज के समय में पारा शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय पर सिर्फ पेट भरा जा सकता है. परिवार चलाना मुस्किल है. साथ उनके भी बाल बच्चें हैं, जिन्हें शिक्षा देनी है.