27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसलाम की बुनियाद जिंदा है मदरसों पर

मदरसा के स्थापना दिवस पर महफूज आलम ने कहा जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के गोकुला जगदीशपुर गांव में दारूल उलुम ताजाविदुल कुरान मदरसा की पांचवी स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महफूज आलम एवं मौलाना अबुबकर काशमी उपस्थित थे. इस अवसर पर संबोधित करते हुए महफूज आलम […]

मदरसा के स्थापना दिवस पर महफूज आलम ने कहा

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के गोकुला जगदीशपुर गांव में दारूल उलुम ताजाविदुल कुरान मदरसा की पांचवी स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महफूज आलम एवं मौलाना अबुबकर काशमी उपस्थित थे. इस अवसर पर संबोधित करते हुए महफूज आलम ने कहा कि इस्लाम की बुनियाद मदरसों पर जिंदा है.

अब मदरसों में दिनी तालीम के अलावे दुनियावी ताकीम भी देने की जरूरत है. समाज के अगर बच्चें पढ़ लें तो सभी क्षेत्रों में बच्चों का विकास संभव है और सोचने समझने की ताकत का भी विकास होगा. नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत मुस्लिमों में शिक्षा की बहुत कमी है. जिससे दूर करने की जरूरत है. यहां के मुसलिमों में जागरूकता की भी कमी है. अब समय आ गया है की मुसलिम भी शिक्षा और तकनीकि शिक्षा में अपना भागीदारी दे रहे हैं. मौके पर मदरसा के सचिव मौलाना अब्बास काशमी, रफीक अनवर, तैयब काशमी, अब्दुल सत्तार, मो रजाउद्दीन, मो इसाक, मो नुरुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें