जामताड़ा : िला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में डबल क्रॉपिंग राइस फेलो योजना को लेकर बैठक किया गया. इस दौरान वर्ष 2016-17 में कल्सटर चयन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर श्री सिंह ने कर्मियों को निर्देश दिया कि इस योजना के तहत 50 हेक्टेयर कल्सटर चयन किया जाना है.
जिसमें पंचायतीराज के सदस्य जनसेवक, कृषक मित्र, बीइइओ, बीटीएम सहित अन्य लोगों की भूमिका सुनिश्चित किया जायेगा. कहा : विभाग द्वारा शत प्रतिशत अनुदान पर जीरो सीड ड्रील दिया जायेगा. इसके अलावा प्रति कल्सटर दो मजदूरों को मनरेगा द्वारा भुगतान किया जायेगा. मौके पर कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार, डॉ करुणा कुमारी, गोपाल कृष्ण, सहायक गणेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.