22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय में आवासन नहीं करने वाली शिक्षिकाओं पर होगी कार्रवाई

जामताड़ा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिका व कर्मी को जिला कार्यालय से शोकॉज करने के बाद भी जवाब नहीं दिया गया. 18 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने जिला के चार कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय के हड़ताली 15 शिक्षिका व कर्मी को 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. लेकिन […]

जामताड़ा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिका व कर्मी को जिला कार्यालय से शोकॉज करने के बाद भी जवाब नहीं दिया गया. 18 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने जिला के चार कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय के हड़ताली 15 शिक्षिका व कर्मी को 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी शिक्षिका द्वारा जवाब नहीं आने पर डीएसई ने दूसरा शोकॅाज गुरुवार को किया.

इस दौरान उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने डीएसई से कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका आवासन नहीं करते हैं तो छात्रा का आवासन नहीं हो पा रहा है. जिससे छात्रा का पढ़ाई बाधित हो रही है. डीसी श्री दूबे ने डीएसई को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी हाल में शिक्षिका का आवासन करावें अन्यथा शिक्षिका पर कार्रवाही पर कार्रवाई करें. विदित हो कि कस्तुरबा के शिक्षिका का हड़ताल समाप्त हो गई है जो शुक्रवार को योगदान करने की संभवना है.

वहीं बीआरपी सीआरपी का अल्टीमेटम राज्य सरकार के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने 21 अक्तूबर तक योगदान करने दिया है. 21 अक्तूबर को योगदान नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई तय है. साथ ही पारा शिक्षक का अल्टीमेटम तिथि 25 अक्तूबर तक निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें