19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी अफसरों पर होगी कार्रवाई : सीएम

जामताड़ा/रांची : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और मनोज यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ मुख्यमंत्री से मिलकर कांग्रेस विधायकों ने पुलिस की गिरफ्तारी और कथित मारपीट से युवक मिन्हाज अंसारी की मौत का मामला उठाया़ मुख्यमंत्री श्री दास को पूरी घटना की जानकारी दी गयी़ विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि युवक […]

जामताड़ा/रांची : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और मनोज यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ मुख्यमंत्री से मिलकर कांग्रेस विधायकों ने पुलिस की गिरफ्तारी और कथित मारपीट से युवक मिन्हाज अंसारी की मौत का मामला उठाया़ मुख्यमंत्री श्री दास को पूरी घटना की जानकारी दी गयी़
विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की़ पुलिस पिटाई के कारण रिम्स में उसकी मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बदलने का प्रयास किया गया़ विधायक मनोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बेहतर काम का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन के काम से सरकार की बदनामी हो रही है़ मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषी अफसरों पर कार्रवाई होगी़ दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, सजा मिलेगी़ उन्होंने कहा कि मिन्हाज के परिजनों को न्याय मिलेगा़
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सीएम को वो वीडियो फुटेज दिखाया जिसमें मिन्हाज की पिटाई पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है.
पीड़ित परिजनों से मिलेंगे सीएम: सीएम रघुवर दास ने विधायक से यह भी कहा है कि जल्द ही वे मिन्हाज के परिजनों से मिलने के लिए जामताड़ा जायेंगे. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी.
पोस्टमार्टम में चोट के निशान!
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया मिन्हाज के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. उसका पेट भी खाली था. करीब दो दिन से उसने कुछ नहीं खाया था. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विधायक ने भी कहा है कि पुलिस द्वारा मिन्हाज की पिटाई के दिन से ही उसे कुछ नहीं खाने दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें