दिघारी गांव में शांति बनाये रखने की प्रशासन ने की अपील
Advertisement
मिन्हाज के माता-पिता को मिला 2.20 लाख का चेक
दिघारी गांव में शांति बनाये रखने की प्रशासन ने की अपील नारायणपुर : दिघारी गांव के मिनहाज अंसारी की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार एवं सीएम की घोषणा के बाद मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया गया. चेक विधायक डॉ इरफान अंसारी, […]
नारायणपुर : दिघारी गांव के मिनहाज अंसारी की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार एवं सीएम की घोषणा के बाद मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये का चेक दिया गया. चेक विधायक डॉ इरफान अंसारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, बीडीओ जहीर आलम, सीओ राकेश भूषण ने संयुक्त रुप से मृतक के माता-पिता को सौंपा. दिघारी गांव में पहुंचे डीसी ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया है. मुख्यमंत्री ने दो लाख रुपये का चेक देने का भी निर्देश दिया है जो उपलब्ध करा दिया गया. कहा : मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीसी रमेश कुमार दूबे के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को दफनाने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों के साथ हुई बैठक
दिघारी गांव में शांति की अपील को लेकर जिले के डीसी रमेश दुबे पहुंचे ओर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. बैठक में विधायक इरफान अंसारी, फुरकान अंसारी व अन्य मौजूद थे. डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया व शांति बनाये रखने की अपील की.
डीसी के आश्वासन के बाद मिन्हाज सुपुर्दे खाक
मिन्हाज के माता-पिता को मुआवजे का चेक देते विधायक व पदाधिकारी.
कल आयेंगी सूबे की मुख्य सचिव राजबाला
दिघारी के मिन्हाज की मौत की जांच पर सीएम के निर्देश पर 14 अक्तूबर को सबे की सीएस राजबाला वर्मा नारायणपुर आयेंगी. यहां वे दिघारी गांव जायेंगी और ग्रामीणों से मिलेंगी. नारायणपुर थाने में भी सीएस जरूरी वार्तालाप करेंगी. बता दें कि मामले को सीएम ने संज्ञान में ले लिया है. मिन्हाज की मौत के तुरंत बाद मुआवजे की घोषणा भी सीएम ने तुरंत कर दी थी.
ये भी थे मौजूद
इस दौरान उपायुक्त के साथ जामताड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीएसपी पूज्य प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, बीडीओ जहीर आलम, सीओ राकेश भूषण सिंह, थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement