दलाही : जल जंगल जमीन को बचाने के लिए आदिवासी और मूलवासी को जागना होगा. रघुवर सरकार एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संसोधन कर यहां की जमीन को हड़पना चाहती है. उक्त बातें मसलिया के केंद्र डंगाल में फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय सांसद शिबू सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है. जो झामुमो कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि आदिवासी और मूलवासी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों को मिलकर झारखंड को बचाना होगा. इसके पूर्व भुरकक इपिल क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल पोखरिया और बेड़ा के बीच खेला गया,
जिसमें पोखरिया ने बेड़ा को तीन गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शिबू सोरेन ने नगद दस हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. उपविजेता को आठ हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मौके पर नाला विधायक रविन्द्र नाथ महतो ने खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. इसमें आकर भी देश का नाम रोशन कर सकते है. मौके पर केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, बासुदेव टुडू, जिला अध्यक्ष जामताड़ा श्यामलाल हेम्ब्रम,निशित वरण गोलदार ,शिवकुमार बास्की, सुरेश बास्की, रामधन टुडू, बाबुल मुर्मू, निशित वरण गोलदार, रसिक मरांडी, सदानंद आजाद, हराधन दत्त, सीताराम मिस्त्री सोनीकपूर मुर्मू, मनोज कुमार, संजय सेन आदि मौजूद थे.