जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर मोटर साइकिल रैली निकाला. रैली का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष निलांबर मंडल ने किया. रैली गांधी मैदान से निकल कर कोर्ट रोड, स्टेशन रोड, बाजार रोड, दुमका रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा.
समाहरणालय के समक्ष हड़ताली कर्मियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी किये. विदित हो कि पारा शिक्षक 17 सितंबर से ही हड़ताल पर है. रैली को सफल बनाने में संयुक्त सचिव रवींद्र सिंह, सुरेश मंडल, परमानंद भंडारी, सुमन सिंह, ननी गोपाल यादव, संजीव सिंह, कार्तिक बाउरी, शिवधन टुडू, छोटेलाल मंडल, परिमल मिश्रा, गोविंद, सब्बीर अंसारी, इरफान अंसारी समेत अन्य पारा शिक्षक शामिल थे.