जामताड़ा : हियूमेन यूनाइटेड मिशन पब्लिक ट्रस्ट के सुरंजन कर व सुदीप्त कुमार दास के उपर धोखाधाड़ी से दो लाख रुपया ठग लेने का आरोप काला झारिया करमाटांड के निवासी नारायण गोराई ने लगाया है.
श्री गोराई ने श्री कर व श्री दास के विरुद्ध एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में धोखाधाड़ी व ठगी का मुकदमा दायर किया है. श्री गोराई ने बताया कि 2010 में मैंने एक लाख रुपया व परिवार के दो सदस्यों का पचास हजार रुपया उक्त ट्रस्ट के सुरजन कर व सुदीप्त कुमार दास के माध्यम से जमा किया था. जमा रुपया 2014 में दुगना होने की बात कही गयी थी. 2014 के जनवरी में रुपयों की मांग किया तो रुपया भुगतान से मुकर गया.
एचयूएम पी ट्रस्ट के दो कर्मी जो दुर्गापुर के रहने वाले है. जमा रुपया ठग लिया. बीते कई माह के अंदर करीब 20 वैसे मुकदमा किया गया जो कम समय में दुगना करने करने वाले नन बैंकिंग जामताड़ा जिला क्षेत्र में चलाते है. रुपया डूबते नजर आने पर जमाकर्ता धड़धड़ा ननबैकिंग कंपनी के कर्मियों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. अब भी जिला क्षेत्र में कई नन बैंकिंग के कार्यालय चलाये जा रहे है और प्रशासन है कि मौन बना हुआ है.