जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान सभाकक्ष में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने सीआरपी के साथ बैठक कर आधार और बैंक खाता का पूरा प्रतिवेदन दो दिन में जमा करने का निर्देश दिया. सभी शिक्षकों को अपना आधार आधारित फोटो स्कूलों में लगाने काभी निर्देश दिया. वहीं दूसरी और
गोड्डा के एडीपीओ अनवर अली का मौत बुधवार को हो जाने से परियोजना परिवार ने दु:ख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखा. वे रांची के ओपोलो में इलाजरत थे तथा दुमका के रहने वाले थे. मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, सौरभ सिन्हा, विनोद राजहंस, अनील कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र हेम्ब्रम, अचिंत साधु, कमलेश सिंह, कामख्या सहित अन्य शामिल थे.