पास करने के लिए22 अंक लाना अनिवार्य
Advertisement
11 अध्याय में कुल 44 सवालों का देना है जबाब
पास करने के लिए22 अंक लाना अनिवार्य जामताड़ा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा सहिया को मोबाइल एकेडमी ट्रेनिंग दिया जा रहा है. यह ट्रेनिंग एकेडमी से मोबाइल फोन के जरिये मां और बच्चे का अनमोल जिंदगी बचाने में मददगार साबित होगा. यह ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क दिया जाता है. इच्छुक सहिया अपने पंजीयन मोबाइल […]
जामताड़ा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा सहिया को मोबाइल एकेडमी ट्रेनिंग दिया जा रहा है. यह ट्रेनिंग एकेडमी से मोबाइल फोन के जरिये मां और बच्चे का अनमोल जिंदगी बचाने में मददगार साबित होगा. यह ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क दिया जाता है. इच्छुक सहिया अपने पंजीयन मोबाइल नंबर से 180030101704 पर कॉल करें. इसके उपरांत मोबाइल एकेडमी द्वारा 11 अध्याय में चार चार सवाल किया जायेगा.
एमसीटीएस पोटल पर दिये गये नंबर से ही सहिया कॉल करेंगें. सहिया को 44 सवालों का जबाब देना है. यानि 11 बार सवाल जबाब का खेल खेलना है. पास करने करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत यानि 22 अंक लाना अनिवार्य है. जामताडा जिला के सहिया काफी सक्रिय हो गये है आज तकं मोबाइल एकेडमी ट्रेनिग सैकडो सहिया ले चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण किसी भी सहिया को प्रमाण नहीं दिया गया है.
क्या है मोबाइल एकेडमी ट्रेनिंग:
सहिया को 240 मिनट के इस कोर्स. में गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म के बाद देा साल तक की सारी जानकारी दिया जायेगा. इस ट्रेनिंग के तहत सहिया अपने गांवों के मां और बच्चे की जिंदगी बचाने में सहायता करेगी. इस ट्रेनिंग में फोन से सवाल करते रहेंगें और सहिया को जबाब देना है. जबाब देने के दौरान यदि फोन कट जाये तो जब कभी दोबारा फोन लगे तो फिर जहां से जबाब देना बंद था वहीं से शुरू हो जायेगा. सहिया को घबराने की जरूरत नहीं है कि एक ही कॉल में सारे जबाब देना है. जबाब रूक रूक कर भी चार घंटे में देें
मोबाइल ट्रेनिंग से सहिया के कार्य कुशलता बढ़ती है
मेाबाइल एकेडमी ट्रेनिग कोर्स से सहिया के कार्य कुशलता को बढाने का कार्य करती है. साथ ही तकनिकी स्वास्थ्य जानकारी को ताजा करती है. ट्रेनिंग के जरिये परिवारों को स्वास्थ्य जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करती है. मोबाइल एकेडमी के दौरान सहिया को अपनी सिमकार्ड नहीं बदलनी है. कोर्स के शुरू से अंत तक वही मोबाइल नंबर रखें.
क्या कहते है पदाधिकारी
डीपीसी पंकज कुमार ने कहा कि जामताडा जिला से कुल सहिया 1 हजार 624 है जिसमें 1सौ सहिया मोबाइल एकेडमी ट्रेनिंग कोर्स प्राप्त कर चुके है. प्रमाण पत्र का आभव रहने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बंटा था. जल्द ही ट्रेनिग पास किये गये सहिया को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement