28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में कोताही बरदाश्त नहीं

उपायुक्त चंद्रशेखर पहुंचे गोपालपुर पंचायत, कहाजामताड़ा : जिले के उपायुक्त चंद्रशेखर मंगलवार को गोपालपुर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया. इस क्रम में कई खामियां पायीं और संबंधित पदाधिकारी को इसे दूर करने का सख्त निर्देश दिया. ग्रामीणों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. श्री चंद्रशेखर ने इसके अविलंब निदान […]

उपायुक्त चंद्रशेखर पहुंचे गोपालपुर पंचायत, कहा
जामताड़ा : जिले के उपायुक्त चंद्रशेखर मंगलवार को गोपालपुर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया. इस क्रम में कई खामियां पायीं और संबंधित पदाधिकारी को इसे दूर करने का सख्त निर्देश दिया.

ग्रामीणों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. श्री चंद्रशेखर ने इसके अविलंब निदान का आश्वासन दिया. मौके पर पीएचईडी के अभियंता, रोजगार सेवक, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यो में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

सिंचाई की सुविधा नहीं

गोपालपुर में वर्षो से बेकार पड़े लिफ्ट एरिगेशन योजना पर चिंता जतायी और विभागीय पदाधिकारी को अविलंब शुरू करने का आदेश दिया. यहां के ग्रामीणों ने शिकायत की कि सिंचाई के अभाव में यहां के ग्रामीण सब्जी की खेती नहीं कर पाते हैं. उपायुक्त ने कहा कि इस बाबत प्रोजेक्ट बनाया जायेगा.

स्वास्थ्य केंद्र मिला बंद

ग्रामीणों ने बताया कि यहां का स्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद रहता है. उपायुक्त ने एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्त के लिये सिविल सजर्न को निर्देश दिये जाने की बात कही. वहीं गोपालपुर में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्य तालाब निर्माण, कुआं निर्माण व सड़क निर्माण का निरीक्षण किया.

यहां भी पहुंचे उपायुक्त

उपायुक्त ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों के अनुरोध पर गोपालपुर पंचायत के जाम डंगाल टोला का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क नहीं है. जिस कारण वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी कठिन है. जजर्र विद्युत तार होने के कारण आये दिन तार टूट कर गिर जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार विभाग से कहा गया लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा.

कटहल पेड़ में बंधी थी बिजली तार

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कटहल के पेड़ में विद्युत तार बंधा पाया. जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इसे तुरंत नये पोल गाड़ कर तार लगाने का निर्देश दिया. पेयजल किल्लत शिकायत पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को जल्द दुरुस्त किये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें