21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनियोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान का निर्देश

कुंडहित : कुंडहित विकास भवन में बीपीओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक की गयी. बैठक में बीपीओ श्री कुमार ने शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बंद विद्यालयों को छोड़कर सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. प्रतिनियोजित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में […]

कुंडहित : कुंडहित विकास भवन में बीपीओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी की बैठक की गयी. बैठक में बीपीओ श्री कुमार ने शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बंद विद्यालयों को छोड़कर सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. प्रतिनियोजित शिक्षक अपने मूल विद्यालय में यथाशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया अन्यथा निर्देश क ी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में यह भी कहा कि जिन पारा शिक्षकों का उम्र 60 वर्ष के हो चुके हैं. उनसे काम नहीं लेना है. समय पर शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने तथा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. एमडीएम किसी भी हालत में बंद नहीं करने का निर्देश दिया. विद्यालय में कीचन गार्डेन का निर्माण करना तथा जल संचयन हेतु पनशोखा बनाने का निर्देश दिया. वर्ष 2016-17 के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लिए सीडी बनाकर कार्यालय कों जल्द-जल्द से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

साथ ही बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता की सूची बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव तापस राय ने कहा कि वर्ष 2012-13 के दर्जनों पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान बकाया है. पारा शिक्षकों का पिछला बकाया मानदेय सहित मई माह के मानदेय भुगतान की मांग की. इस अवसर पर ओम प्रसाद गांधी, विकास कुमार शर्मा, सीआरपी सदानंद रक्षित, मो समीम, संजीत मिस्त्री, हिमांशु शेखर, प्रदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें