जामताड़ा : समाहरणालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर बैठक हुई. जिसमें बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के तकनीकी कार्यपालक पदाधिकारी ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में जानकारी दी. कहा कि इस योजना में चेकडेम सहित अन्य बड़ी योजना को लिया जा सकता है. लघु सिंचाई विभाग में बंद पड़ी योजना की जानकारी मांगी गयी. कहा कि बंद पड़ी योजना का रिपोर्ट जल्द से जल्द दें.
सिंचाई विभाग की योजना के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. भूमि संरक्षण, कृषि, लघु सिंचाई, सिंचाई, वन विभाग तथा मनरेगा की जानकारी ली. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विधानचंद्र चौधरी, डीएफओ राज कुमार साह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह, कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया, परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.