28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के चारों ओर बनेगा रिंग रोड

गुड न्यूज. जामताड़ा को सुंदर बनाने की कवायद जामताड़ा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसके लिए शहर में सबसे पहले रिंग रोड बनाने की योजना बन रही है. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी मंत्रणा चल रही है. जामताड़ा : जामताड़ा […]

गुड न्यूज. जामताड़ा को सुंदर बनाने की कवायद

जामताड़ा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसके लिए शहर में सबसे पहले रिंग रोड बनाने की योजना बन रही है. इसके साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी मंत्रणा चल रही है.
जामताड़ा : जामताड़ा शहर के चारो ओर जल्द रिंग रोड सेवा शुरू की जायेगी. जिला समन्वय समिति की बैठक में स्वच्छ और सुंदर जामताड़ा बनाने के लिए कई योजनाओं पर विचार-विमर्श
किया गया.
बैठक उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल मौजूद थे. बैठक में ग्रीन व क्लीन जामताड़ा के लिए शहर के बाहर अजय नदी के पास अत्याधुनिक शवदाहगृह बनाने पर भी चर्चा हुई. नया बस स्टैंड और आधुनिक शवदाहगृह किस स्वरूप में होगा इसके लिए डीपीआर के अनुरूप प्रजेंटेशन दिखाया गया. इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने समन्वय समिति को कई सुझाव दिये.
कहा कि नये बस स्टैंड के लिए तैयार डीपीआर में पुराने बस स्टैंड के जीर्णोद्धार किया जाये ताकि यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में नपं अध्यक्ष के सुझाव को स्वीकार करते हुए पुराने बस स्टैंड के जीर्णो़द्धार का निर्णय लिया गया.
नये प्रस्तावित बस स्टैंड के साथ शहर के चारों तरफ रिंग रोड सेवा शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया ताकि ट्रैफिक सेवा सुदृढ़ हो और शहर जाममुक्त रह पाये. मंडल ने कहा कि नगर योजनाओं को नगर बोर्ड की बैठक से स्वीकृत करवा कर नगर विकास विभाग को भेजी जायेगी. इसके लिए स्टॉक होल्डर आयोजित की जायेगी. जिससे योजनाओं में कोई त्रुटि नहीं रह जाये.
डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक
पुराना बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार
अजय नदी के किनारे बनेगा आधुनिक शव दाह गृह
वातानुकूलित होगा शवदाहगृह
अजय नदी पर बनने वाली इलेक्ट्रिक शवदाहगृह में वातानुकूलित विश्रामगृह होगा. शवदाहगृह में सुंदर पार्किंग और शीतल पेयजल की भी सुविधा होगी.
ये थे मौजूद
समन्वय समिति की बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह, एसी विधानचंद्र चौधरी, डीडीसी कुमार मिथलेश, एसडीओ नवीन कुमार, नगर पंचायत सीओ आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें