स्थापना दिवस पर स्थानीय युवकों को मिलेगा रोजगार के अवसर
Advertisement
जामताड़ा महोत्सव में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
स्थापना दिवस पर स्थानीय युवकों को मिलेगा रोजगार के अवसर हास्य-व्यंग्य पर होगी हंसी की बौछार सम्मानित किये जायेंगे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा जामताड़ा : जामताड़ा स्थापना दिवस पर आयोजित महोत्सव में भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी. महोत्सव में भारत नाट्यम, ओडिसी से लेकर झारखंड की झूमर व छऊ नृत्य भी दिखेगा. कार्यक्रम 25 […]
हास्य-व्यंग्य पर होगी हंसी की बौछार
सम्मानित किये जायेंगे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा
जामताड़ा : जामताड़ा स्थापना दिवस पर आयोजित महोत्सव में भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी. महोत्सव में भारत नाट्यम, ओडिसी से लेकर झारखंड की झूमर व छऊ नृत्य भी दिखेगा. कार्यक्रम 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक गांधी मैदान स्टेडियम में होगा. महोत्सव के माध्यम से लोगों को देश के कई सुप्रसिद्ध कलाकारों को देखने और सुनने का मौका मिलेगा. गुरुवार को प्रेसवार्ता में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है.
महोत्सव लोगों के यादगार साबित होगा. अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि लगातार तीन दिनों तक शहर के लोगों को स्टार कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. वॉलीवुड स्टॉर शिराज खान व संगीत जगत के स्टार अमन तिखा के गाने का जादू दिखेगा. डीसी ने गुरुवार को महोत्सव की सफलता को लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी भी सौंपी. जिले के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को प्रशस्ती पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.
रोजगार मेला में जुटेंगी 50 कंपनियां
उपायुक्त ने बताया कि स्थापना दिवस पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. मेला 25 अप्रैल को नगर भवन में लगाया जाएगा. पहले जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल में लगना था. लेकिन अब इसका स्थान बदल दिया गया है. मेला का उदघाटन श्रम मंत्री राजपलिवार द्वारा उदघाटन किया जायेगा.
मेला में पांच हजार बेरोजगार युवक को रोजगार का लक्ष्य रखा गया है. मेले में बड़ी छोटी कंपनी मिला कर 50 कंपनी भाग लेगी. इन कंपनी के द्वारा बेरोजगार युवक को रोजगार दिया जाना है मेला में रिलायबल, वोडाफोन, हेवलस जैसी बड़ी कंपनी के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. युवक अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार चुन सकते हैं.
श्रम मंत्री करेंगे रोजगार मेला का उदघाटन
अधिक जानकारी के लिए हेल्प नंबर जारी
रोजगार मेला की जानकारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक नंबर जारी किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी को इस संबंध में अधिक जानकारी लेनी हो तो मोबाइल नंबर 9470135541 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement