विडंबना . सब स्टेशन में चल रहा मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय
Advertisement
कमाई लाखों, अपना भवन भी नहीं
विडंबना . सब स्टेशन में चल रहा मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बिजली विभाग बिजली बिल के अनुरूप उपभोक्ताओं सुविधा देने में फिसड्डी है. मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल के पास अपना कार्यालय तक नहीं है. जबकि जामताड़ा जिले में मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल सबसे अधिक राजस्व देने वाला कार्यालय है. जामताड़ा : पहले मिहिजाम स्थित […]
बिजली विभाग बिजली बिल के अनुरूप उपभोक्ताओं सुविधा देने में फिसड्डी है. मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल के पास अपना कार्यालय तक नहीं है. जबकि जामताड़ा जिले में मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल सबसे अधिक राजस्व देने वाला कार्यालय है.
जामताड़ा : पहले मिहिजाम स्थित बिजली विभाग का कार्यालय भाड़े के भवन में था. भाड़े के घर से बेदखल होने के बाद वह कार्यालय विभाग के बिजली सबस्टेशन में शिफ्ट हुआ.
लेकिन जहां पर मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय चल रहा है, वह एक विद्युत सबस्टेशन है. उस भवन की स्थिति भी जर्जर है. भवन की स्थिति देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन काम करना कितना मुश्किल भरा है. कार्यालय में जहां विभाग का कैश काउंटर है, उसके बाहर कोई शेड तक नहीं है. गरमी की चिलचिलाती धूप हो या झमाझम बारिश. उपभोक्ता चिलचिलाती धूप की थपेड़े खाकर या बारिश में भींग कर बिल जमा करते हैं.
चिलचिलाती धूप में बिजली बिल जमा करते हैं उपभोक्ता
भवन की स्थिति भी जर्जर
कैश काउंटर के बाहर एक शेड तक नहीं
सरकार बेखबर
मार्च महीने में 90 लाख रुपए राजस्व दिया
मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल के एसडीओ प्रभाकर कुमार का कहना है कि मार्च,2016 में विभाग की ओर से 55 लाख रुपए राजस्व देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन उससे बढ़कर इस अवर प्रमंडल कार्यालय ने 90 लाख रुपए राजस्व विभाग को दिए हैं. इसके बाद भी सही से एक भवन तक नहीं है. विभाग को कई बार लिखा गया है.
मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय पहले भाड़ा पर चलता था. लेकिन वहां से खाली होने के बाद बिजली सबस्टेशन में शिफ्ट हो गया है. उस भवन की स्थिति वाकई में काफी जर्जर है. नये भवन में कार्यालय शिफ्ट करने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. जल्द ही वहां बिजली विभाग का बढ़िया कार्यालय होगा. सारी सुविधाएं दी जायेंगी, जिससे उपभोक्ताओं को काेई परेशानी नहीं हो.
– धनेश झा, महाप्रबंधक, झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम, दुमका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement