27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था. मिहिजाम में महावीर जयंती को लेकर तैयारी शुरू, साज-सज्जा में जुटे लोग

महावीर जयंती कल, तैयारी जोरों पर जामताड़ा : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मंगलवार को मनायी जायेगी. जयंती को लेकर मिहिजाम में तैयारी जोरों पर है. महिजाम स्थित दिगंबर जैन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन […]

महावीर जयंती कल, तैयारी जोरों पर

जामताड़ा : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मंगलवार को मनायी जायेगी. जयंती को लेकर मिहिजाम में तैयारी जोरों पर है. महिजाम स्थित दिगंबर जैन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन कमेटी के अनुसार शहर भर को जैन धर्म के ध्वजा और झंडों से सजाये जायेंगे.
महावीर की महामस्तिकाभिषेक के साथ होगी पूजा
दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन कमेटी के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे भगवान महावीर के अभिषेक के साथ पूजा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सबसे मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया जायेगा. इसके बाद मंत्र के साथ भगवान की शांति धारा की जायेगी. शांति धारा के माध्यम से विश्व, राष्ट्र, समाज, नगर के लिए शांति पाठ किया जायेगा.
इसके बाद भगवान महावीर की नित्य पूजा-अर्चना व आरती के बाद प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे.
शाम में मरीजों के बीच वितरित किये जायेंगे फल
महावीर जयंती के अवसर पर मंगलवार शाम चार बजे जामताड़ा सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल का वितरण किया जायेगा. फल वितरण का कार्यक्रम त्रिसला महिला मंडल की ओर से किया जायेगा.
जियो और जीने दो के संदेश से गूंजेगा शहर
भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पूरा मिहिजाम शहर भगवान के अमर संदेश अहिंसा परमो धर्म: और जियो और जीने दो के संदेश के साथ गुंजायमान होगा. दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन कमेटी के सचिव अनिल कुमार जैन का कहना है कि महावीर भगवान की 2615 वीं जयंती के अवसर पर शहर भर में भव्य प्रभात फेरी निकाली जायेगी. भगवान महावीर के चित्र को सुसज्जित रथ पर सवार कर शहर भर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
जैन परिवार के सैंकड़ों लोग प्रभात फेरी में शामिल होंगे. भगवान की पूजा अर्चना के बाद प्रभात फेरी दिगंबर जैन मंदिर परिसर से सुबह आठ बजे निकलेगी. मिहिजाम मुख्य सड़क, चितरंजन रोड, मसजिद रोड, पीवी रोड, डीएमडी रोड होते मंदिर परिसर में आकर प्रभात फेरी समाप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें