जामताड़ा : सुदूर स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह बातें सिविल सर्जन मार्शल आइंड ने प्रभार खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि जामताड़ा शांत शहर है. सभी के साथ मिलकर काम करना है. इसके अलावा चिकित्सक की […]
जामताड़ा : सुदूर स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह बातें सिविल सर्जन मार्शल आइंड ने प्रभार खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि जामताड़ा शांत शहर है. सभी के साथ मिलकर काम करना है. इसके अलावा चिकित्सक की कमी को भी देखते हुए रोगियों को बेहतर सेवा देना है.
चिकित्सक की कमी को दूर करने के लिए राज्य से पत्राचार किया जायेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए एएनएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी कर्मियों से अपने कर्तव्य समझने और उसका पालन करने को कहा.
चेचक जानलेवा नहीं, बरतें सावधानी
नाला प्रखंड में एक गांव में चेचक पीड़ितों की जांच सीएस ने की. चेचक को लेकर उन्होंने कहा कि यह जानलेवा बीमारी नहीं है. इसमें रोगी सावधानी बरतें, अपने-आप बीमारी ठीक हो जायेगी. उन्होंने चेचक पीड़ितों को चेचक के फोड़े को नहीं चिरने की सलाह दी.
अस्पताल को साफ रखने का दिया निर्देश
अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा एनजीओ प्रज्ञा फाउंडेशन को है. उसके प्रतिनिधि को सभी वार्ड व अस्पताल परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में अस्पताल परिसर चकाचक रहे.