जामताड़ा : झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि की अध्यक्षता में लगायी गयी. लोक अदालत में कुल नौ मामले आपसी समझौता के आधार पर निबटाये गये. सबसे अधिक मामले घरेलू और पारिवारिक विवाद से जुड़े थे. मामलों को निबटाने के लिए तीन सदस्यीय बेंच का गठन किया गया था. जिसमें एक न्यायिक पदाधिकारी फैमिली कोर्ट के प्रधान जज अनिल कुमार सिंह, सदस्य अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह थे.
इस अवसर पर उपस्थित प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत और मध्यस्थता के वादकार अपने मामलों का आपसी समझौता के आधार पर सुलह करायें. इस अवसर पर सीजेएम एसएस फातमी, सब जज सुजीत कुमार सिंह, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, सब जज प्रभाकर सिंह, रजिस्ट्रार मनोरंजन कुमार, कोर्ट मैनेजर शुभेंदु मोहंती, बार अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी उपस्थित थे.