मिहिजाम : थाना क्षेत्र के सबडीहा खेल मैदान के गोल पोस्ट से लटका हुआ शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान भागा इलाके के पुराना टोला निवासी बाबू राजा मुर्मू 26 के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं शव को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
वहीं एसडीपीओ ने कहा है कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि युवक ने आत्महत्या ही है या हत्या. मृतक के भाई ओबी लाल ने पुलिस को दिए बयान कहा कि किसी ग्रामीण ने बाबू राजा का शव खेल मैदान में होने की जानकारी दी थी. वह काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान रहता था. उसकी पत्नी उसके आर्थिक बदहाली के कारण उसे छोड़ दिया था. वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. उसे शराब की लत लग गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर इलाके में शोक है.