28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20वें दिन मनरेगा कर्मियों ने की नुक्कड़ सभा

मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन सरकार के विरोध में लगाये नारे जामताड़ा : हड़ताल के 20 वें दिन शिनवार को मनरेगा कर्मियों ने समाहरणालय के सामने नुक्कड़ सभा की. इस दौरान सरकार के विरोध में नारे लगाये. इनका नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार मंडल ने की. उन्होंने कहा कि हम लोग […]

मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

सरकार के विरोध में लगाये नारे
जामताड़ा : हड़ताल के 20 वें दिन शिनवार को मनरेगा कर्मियों ने समाहरणालय के सामने नुक्कड़ सभा की. इस दौरान सरकार के विरोध में नारे लगाये. इनका नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार मंडल ने की. उन्होंने कहा कि हम लोग 20 दिनों से तपती धूप में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हमारी आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है. मनरेगा की रीढ़ माने जाने वाले मनरेगा कर्मी मांगों के लिये धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रमंडलीय प्रभारी नरेश सिन्हा ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति का जवाब हम लोग देना जानते हैं. हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कहा कि सरकार की नीति कर्मचारी विरोधी. इस अवसर पर धनंजय हांसदा, विनोद हेंब्रम, राधेश्याम पंडित, कासिम अंसारी, शिवधन सोरेन, दिनेश किस्कू, नंद किशोर हेंब्रम, रंजु कुमारी, मो शाहिद, बुद्धिधर पांडे, सुरेखा मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
क्या है मांगें
मनरेगा कर्मी को सम्मानजनक मानदेय दिया जाये
मनरेगा कर्मी को स्थायी किया जाये
रिक्त पंचायत सचिव के पदों पर मनरेगा कर्मियों का सीधा समायोजन किया जाय अथवा मनरेगा कर्मियों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये
स्थायी पदों के समक्ष वेतनमान, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना मुआवजा, इपीएफ कटौती, अनुकंपा में नौकरी इत्यादि की सुविधा दी जाये
बरखास्त कर्मचारियों को पुन: बहाल किया जाये एवं महिलाओं को मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें