22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई

जामताड़ा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर उन्होंने बारी-बारी से विभागों की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय छोड़ने से पहली इसकी जानकारी उन्हें दें. यदि कोई […]

जामताड़ा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर उन्होंने बारी-बारी से विभागों की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय छोड़ने से पहली इसकी जानकारी उन्हें दें. यदि कोई पदाधिकारी बिना सूचना के जिला मुख्यालय छोड़ते हैं तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने सर्व प्रथम मनरेगा में चल रहे कार्यों की समिक्षा की.

पूर्व में मनरेगा का प्रति पंचायत 190 मानव दिवस का लक्ष्य दिया गया था. फतेहपुर प्रखंड को छोड़ कर सभी प्रखंड को 211 मानव दिवस प्रति पंचायत प्रति दिन के हिसाब से लक्ष्य दिया गया. वहीं सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे मनरेगा कार्य में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें. वहीं दो दिनों के अंदर एमआइएस को पूरा कर फोटो अप लोड करने का निर्देश दिया गया.

शीघ्र मरम्मत हो चापानल : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब चापानल को शीघ्र मरम्मत करवायें. क्षेत्र में किसी भी हाल में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिये.
यदि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत पड़े तो टेंकर से भी पानी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, अपर समार्हता विधान चंद्र चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी झब्बु पंडित, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहामान, संदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें